अमृतसरः 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। जिसको लेकर पंजाब पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जिसके चलते पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के मॉल्स में चेकिंग की। इस दौरान पुलिस जवानों की ओर से लोगों के सामान की चेकिंग भी की गई। वहीं यात्रियों को लावारिस चीजों को हाथ न लगाने संबंधी जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारी एसीपी अरविंदर मीना ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभियान चलाए जा रहे है। शहर के मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी भी की गई है। जहां आनेजाने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है। दूसरी सीसीटीवी की मदद से शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी कीमत पर शहर का माहौल खराब न हो पाए।