लुधियानाः बुड्ढे दरिया में अब गंदा पानी नहीं जाएगा। राज्यसभा सांसद और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने जमालपुर ड्रेन को बंद कर दिया है। शहर के करीब एक लाख घरों से निकलने वाला 60 एमएलडी गंदा पानी अब सीधे जमालपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा। इसके लिए गुरुद्वारा श्री गऊघाट साहिब के पास पंपिंग स्टेशन स्थापित किया गया है, जिसमें 3 मोटर लगाई गई हैं। इनमें से 2 मोटर 24 घंटे काम करेंगी, जबकि एक को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह स्टेशन 225 एमएलडी तक पानी पंप करने की क्षमता रखता है।
यह पूरा काम मात्र 11 दिनों में पूरा किया गया। संत सीचेवाल ने बताया कि बुड्ढा दरिया की पवित्रता बहाल करने के लिए दो चरणों में काम किया जा रहा है। पहले चरण में नदी के किनारे खाली स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया, और दूसरे चरण में प्रदूषित जल को रोकने का काम किया जा रहा है। अब अगला लक्ष्य बुड्ढा दरिया के आसपास स्थित फैक्टरियों, डाइंग यूनिट्स और डेयरियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी और कचरे को रोकना है। इसी कड़ी में उन्होंने ताजपुर डेयरी कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण भी किया है।