जीरकपुर : कार को आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 4 वजे जीरकपुर के एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकराने से कार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी दो लोग कार में सवार होकर शिमला से दिल्ली को जा रहे थे और सुबह 4 बजे जब वह जीरकपुर स्थित के एरिया लाइट प्वाइंट पर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर के साथ टकरा गई। जिसके बाद कार मेें आग लग गई।
बताया जा रहा कि आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा होने के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने कार के चालक तथा मलिक को किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। पीड़ितों की पहचान तनुज कुमार (33) और मनोज जाटव के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं और अपने किसी कामकाज के सिलसिले में दिल्ली से शिमला गए हुए थे और शिमला में अपना कामकाज खत्म कर वापिस दिल्ली जा रहे थे। पिछले कई महीने से यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है।
इसके लिए वहां पर सीमेंट के बेरीगेट्स लगाए हुए हैं रात के अंधेरे में और कोहरे के समय जब कोई भी वहां पंचकूला की तरफ से आता है तो उसे अंदाजा नहीं होता कि यहां पर अचानक से एक छोटा मोड आएगा क्योंकि पीछे कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया। आज की दुर्घटना में भी यही हुआ है कि कार चालक को पहले नहीं पता था कि यहां पर मोड है और अचानक से आकर कार उसी डिवाइडर के साथ टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आग पेट्रोल की टंकी तक पहुंच जाने से टंकी ब्लास्ट हो सकती थी जिससे हादसा और भी भयानक हो सकता था।