जालंधरः गत दिन दो सड़क हादते हुए। जिनमें 8 लोग घायल हो गए। हादसे रामा मंडी से होशियारपुर रोड पर हुए। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम ने फर्स्ट एड देकर जख्मियों को अस्पताल में दाखिल करवाया। एसएसएफ के इंचार्ज इमेनुअल मसीह ने कहा कंट्रोल रूम से 2:50 बजे सूचना मिली थी कि रामा मंडी ब्रिज पर कार और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। कार में 4 लोग सवार थे, जो दिल्ली से चंबा जा रहे थे। घायलों को जौहल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इनमें एक महिला और तीन पुरुषों को चोटें लगी हैं।
दूसरे हादसे में जौहला से मंडेल आदमपुर की तरफ जा रहे एक्टिवा सवार की सामने से आ रही बाइक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमें आरती, नवीन, अमृता, हरविंदर सिंह निवासी शाम चौरासी शामिल हैं। एएसआई द्वारका दास ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पारिवारिक मेंबरों को सूचित किया गया। इसकी सारी जानकारी आदमपुर थाने के एएसआई गुरमीत सिंह को दे दी गई थी।