बठिंडा : पंजाब में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। सड़क हदासों मेें कई बार कीमती जानें भी चली जाती है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां कार और मोटरसाइकिल मेें भीषण टक्कर हुई है। यह हादसा गैरी बुट्टर गांव के पास यह हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कार और मोटरसाइकिल सवार बठिंडा से डबबाली जा रहे थे। संगत मंडी में सहारा एनजीओ के अध्यक्ष ने बताया कि हमेें सूचना मिली थी कि गैरी बुट्टर गांव में एक हादसा हुआ है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल सवार तीनों घायल युवकों को बठिंडा के सिविल अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया।
जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और 2 युवकों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते एम्स अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल सवार गांव दुनेवाला के निवासी है। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया।