रायबरेलीः आज के युग में अपने ही अपनों का खून करने से जरा भी नहीं कतराते हैं। ऐसा ही मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की रॉड मारकर हत्या कर दी।
जानकारी मुताबिक, भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम एकछनिया में सुबह 60 वर्षीय मृतक कल्लू यादव का शव उनके घर के बाहर खून से लथपथ पाया गया। पत्नी शिवकली ने जब शव देखा तो वह चिल्लाते हुए आनन फानन में बच्चों के पास गई और उसके बाद भदोखर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल टीम के साथ छानबीन शुरू करते हुए शक के आधार पर गुजरात में काम कर रहे उनके बेटे सुरेंद्र को हिरासत में लेकर हत्या की घटना का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक कल्लू यादव के 3 भाइयों की मौत हो चुकी है। मृतक कल्लू यादव के सुरेंद्र व धर्मेंद्र दो बेटे हैं। मृतक की पत्नी और बेटों से अक्सर अनबन रहती थी क्योंकि कल्लू यादव अपनी कमाई के रुपए भाभी और उसके परिवार पर खर्च करता था। गांव में पूछताछ में पता चला कि गुजरात में बुनाई का कार्य करने गया बेटा सुरेंद्र पिता का काम तमाम करने की पहले ही धमकी दे चुका था।
हत्यारे बेटे सुरेन्द्र ने एक षड्यंत्र के तहत पहले रॉड खरीदी, फिर गुजरात से प्रयागराज के रास्ते भदोखर के एकछनिया गांव अपने घर पहुंचकर सुबह 3 बजे लगभग बाहर पुआल में सो रहे बुजुर्ग पिता को रॉड से सिर पर 3 बार प्रहार कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस की 2 टीमों ने मात्र 8 घंटे में सुरेंद्र को लोकेशन के आधार पर धर दबोचा। सर्विलांस टीम की लोकेशन से सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।