भोपालः पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल वीरवार देर रात धंस गया। जिसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। यह पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर है और 1976 में बनाया गया था। पुल बंद होने से यातायात पर असर पड़ा है। पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा वीरवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है।
आज से सभी वाहनों की आवाजाही होगी बंद
शुक्रवार को एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचेंगी और जांच करेगी कि ब्रिज को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही ऑप्शनल रास्तों की भी व्यवस्था की जाएगी।