बिजनेसः सप्ताह की शुरुआत बेहत खराब रही। पहले दिन ही मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में करीब 700 की गिरावट देखने को मिल रही है। ये 76,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 200 अंक की गिरावट है, ये 23,250 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक में तेजी जबकि बाकी 29 में गिरावट है। वही, निफ्टी के 50 शेयरों में से दो में तेजी और 48 में गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.13% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वही,ऑटो में 1.15%, मेटल में 1.31%, ऑयल एंड गैस में 1.18% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.39% की गिरावट है।
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 जनवरी) को एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.05% की गिरावट रही। वहीं, कोरिया का कोस्पी आज 1.21% गिरावट के साथ करोबार कर रहा है। चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में भी आज 0.45% की गिरावट देखने को मिल रही है।
आज से लक्ष्मी डेंटल का IPO ओपन, 15 तक निवेश का मौका
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए आज से ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू के लिए बुधवार, 15 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 20 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।