अमृतसरः भाजपा नेता ने खनौरी बॉर्डर पर मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर उनकी बिगड़ती सेहत पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को डल्लेवाल का आमरण अनशन तुड़वाने के लिए कदम उठाने की अपील की गई। जिसके चलते भाजपा नेता सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पहुंचकर श्री अकाल तख्त साहिब के सुझाव बॉक्स में सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के नाम पर एक पत्र डाला।
मामले को लेक बातचीत करते सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कई मामलों में श्री अकाल तख्त साहिब के पंज साहिबान की एकत्रता में भूख हड़ताल पर बैठने वाले व्यक्तियों में से बलवंत सिंह राजोआना को सेहत का ध्यान रखते हुए अनशन को खत्म करने के आदेश दिए थे। उसी तरह वह किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। उन्होंने कहा कि उसी तरह गुरमुख सिख जगजीत डल्लेवाल को मरण व्रत खत्म करने के लिए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को अहम भूमिका निभाने पर विचार करने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी अपील की कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई नेता या कार्यकर्ता उपवास जैसा निर्णय न ले। उन्होंने कहा कि मैंने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस विषय पर चर्चा भी की है। जिसको लेकर आज उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को भी इस मामले में हस्तक्षेप कर मरण व्रत तुड़वाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ लीडरशीप से भी बात की थी। भाजपा नेता ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों का मसला जल्द से जल्द सुलझाने के लिए बात करेंगे और किसानों की मांगें मानने को लेकर अपील करेंगे। इसी को लेकर आज श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास की है कि जल्द से जल्द किसानों की मांगें मानी जाएं।