अमृतसरः कांग्रेस नेताओं ने थाना प्रभारी और डीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर अजनाला थाने के बाहर डीएसपी और थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वर्करों पर गलत मामले दर्ज किए गए है, जिसको लेकर रोष प्रगट किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द वर्करों पर दर्ज किए गलत पर्चों को रद्द किया जाए।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने संघर्ष को तीखा करने की चेतावनी भी दी है। वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए धरने के दौरान मौके पर एसपी डी हरिंदर सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने नेताओं के साथ बातचीत की। मामले की जानकारी देते हुए देहाती प्रधान व पूर्व विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला ने कहाकि वर्करों पर गलत पर्चे दर्ज किए गए है। जिसको लेकर वह अपने वर्करों के साथ अजनाला थाने के बाहर पहुंचे है।
जहां डीएसपी और थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। वहीं मौके पर एसपी डी हरिंदर सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मांग पत्र लेते हुए उन्हें कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया और धरने को समाप्त करवाया। जबकि पूर्व विधायक ने कहाकि अगर पर्चे रद्द ना किए गए तो आने वाले समय में प्रदर्शन को ओर तीखा किया जाएगा।