लुधियानाः जिले के फिरोजपुर रोड स्थित वेरका के सामने स्थित बिजली दफ्तर के बाहर कर्मियों ने धरना लगा दिया है। दरअसल, किसानों के बाद अब बिजली कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारी संख्या में कर्मी धरने पर बैठ गए। दरअसल, कर्मी के झुलसने के मामले में बिजली कर्मियों ने धरना लगाया है। मीडिया से बात करते हुए कर्मियों ने अपने अधिकारियों पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमें 12 हजार में काम करना पड़ रहा है और हमारी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। वहीं कर्मी ने कहा कि उन्हें अक्सर कहा जाता है कि जब भी किसी कर्मी ने 11केवी की तारों को लेकर काम करना है तो दोनों ओर से अर्थ करने के बाद ही काम करना शुरू करें। कर्मी का कहना है कि अर्थ स्टिक उन्हें मुहैया नहीं करवाई गई।
व्यक्ति का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा अर्थ स्टिक मुहैया करवाई होती तो कर्मी बच सकता था। जब भी 11केवी का परमिट लिया जाता है और चलता हुआ जनरेटर बैक आ जाता है या कोई हादसा होता है तो कर्मी के दोनों हाथ छुट जाते है और उसका नुकसान होना तय है, लेकिन अगर व्यक्ति के पास अर्थ स्टिक हो और हाथों में सेफ्टी के लिए गलब्स सहित किट मुहैया प्रशासन द्वारा करवाई जाए तो बड़ा हादसा होने से टल सकता है। कर्मी ने कहाकि अभी तक बिजली कर्मियों को सेफ्टी किट मुहैया नही करवाई गई, जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे है। पिछले पेडी सीजन के दौरान 2 से 3 माह में 22 कर्मियों की मौत हो चुकी है।
वहीं धरने को लेकर अधिकारी का बयान सामने आया है कि कर्मियों ने 11केवी पर काम करना कर्मियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से बंद कर दिया गया है। इस मामले को लेकर कई बार कर्मियों को समझाया जा चुका है, लेकिन वह 11केवी की तारों पर काम नहीं कर रहे। जिसके चलते लोगों की काफी ज्यादा शिकायतें आ रही थी। इस मामले को लेकर कल कंपनी के अधिकारियों को कर्मियों के काम ना किए जाने को लेकर बुलाया था और बातचीत की गई थी। जिसमें कंपनी के अधिकारियों को हिदायतें दी गई थी कि अगर कर्मी 11केवी तारों पर काम नहीं करते तो नए कर्मियों की भर्ती की जाए। जिसके बाद आज कर्मियों द्वारा धरना लगा दिया गया है।
वहीं बिजली कर्मियों को सेफ्टी किट मुहैया ना करवाए जाने के मामले में अधिकारी ने कहा कि कंपनी द्वारा सेफ्टी किट कर्मियों को दी जा चुकी है। अधिकारी का कहना है कि कर्मी सेफ्टी किट कर्मियों को मुहैया करवाने का रिकार्ड मौजूद है। अगर फिर भी इस मामले में कुछ खामियां मिलती है तो कंपनी के अधिकारियों को दोबारा बुलाकर इस मामले को लेकर बात की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कंपनी के अधिकारियो ने बताया कि बिजली कर्मी खुद सेफ्टी किट का इस्तेमाल नहीं कर रहे।