पटियालाः पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठे हुए है। भीषण ठंड में भी किसानों की गिनती बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही है। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं आज खनौरी बॉर्डर पर उस समय हादसा हो गया, जब गीजर को गर्म करने के दौरान नौजवान पर गर्म तेल गिर गया और वह हादसे में गंभीर रूप से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार देसी लक्कड़ों वाले गीजर को आग लगाते समय यह हादसा हुआ है। घायल नौजवान की पहचान गुरदयाल सिंह निवासी समाना के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
बताया जा रहा है कि गुरदयाल सिंह लंबे समय से धरने में शामिल है। वहीं घायल गुरदयाल का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। बता दें कि आज मोगा में राकेश टिकैत की अगुवाई में अनाज मंडी महापंचायत रखी गई है। जिसमें किसान अपनी मांगों को लेकर अगली रणनीति तय कर सकते है। इस महापंचायत में रूलदू सिंह मानसा भी शामिल हुए। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द किसान बड़ा ऐलान कर सकते है।