5 हजार लोगों की मौत की आंशका
कैलिफोर्नियाः अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के जंगलों में लगी आग की लपटें लॉस एंजिल्स शहर तक पहुंच गई हैं। इस भीषण आग ने 1 हजार से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह तबाह कर दिया है। सीएनएन के अनुसार इस आग ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली है और मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। वहीं आग के कारण 70 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। कह सकते हैं कि जंगलों की इस आग का विकराल रूप इस बार शहरों तक पहुंचा और अब तेजी से लपटें फैल रही हैं। लॉस एंजिल्स से इस हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिसमें देख सकते हैं कि कैसे बड़ी-बड़ी इमारतें आग में जलकर खाक हो गई।
आमतौर पर जंगलों के आसपास तक ही सीमित रहने वाली आग इस बार लॉस एंजिल्स शहर तक कैसे पहुंच गई इसके पीछे तेज हवाएं वजह हैं। ये तेज हवाएं आग को भड़का रहीं हैं और आग बुझाने में भी बाधा बन रही हैं। हवा के चलते आग तेजी से फैलती जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना सबसे पहले मंगलवार (7 जनवरी) को सामने आई थी, जो तब से लेकर अब तक तेजी से फैल रही है।
जंगलों की आग ने सबसे ज्यादा पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में नुकसान पहुंचाया है. यहां आग के कारण 5 हजार एकड़ से ज्यादा का इलाका बुरी तरह जल गया है। यह वही इलाका है जहां से कुछ ही दूरी पर कई फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के घर हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा है कि अब तक आग के कारण 1 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है। टेक अरबपति और ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने तेजी से फैलती आग का एक वीडियो शेयर किया है। मस्क ने सोशल पर वीडियो पोस्ट करके लिखा है कि यह वीडियो उन्हें लॉस एंजिल्स के एक दोस्त ने भेजा है।