मोहालीः चंडीगढ़ में कोठी और पंजाब में पुलिस थानों पर ग्रेनेड अटैक के मास्टरमाइंड आतंकी हैप्पी पासिया पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। पासिया विदेश में बैठकर ग्रेनेड अटैक करा रहा है। NIA ने इसे लेकर पोस्टर जारी किया है। लोग फोन, वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए एजेंसी को पासिया की सूचना दे सकते हैं।
चंडीगढ़ में कोठी पर हमले के मामले में NIA ने गिरफ्तारी वारंट के लिए चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर 9 जनवरी को फैसला लिया जाएगा। वहीं 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के मामले में NIA ने 4 आरोपियों की प्रॉपर्टी कुर्क की है। स्पेशल कोर्ट के आदेश पर NIA ने सुरमुख सिंह की 15 कनाल 19 मरला जमीन, दिलबाग सिंह की 27 कनाल 16 मरला, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया की 27 कनाल 16 मरला और राजनप्रीत सिंह की 15 कनाल 18 मरला जमीन जब्त की है।