जालंधर, ENS: लंबा पिंड चौक के पास पैदल जा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों मांगों को लेकर लम्मा पिंड चौक के पास हाईवे जामकर धरना प्रदर्शन किया। जिससे हाइवे पर जाम लग गया। जिसका पता लगते ही एरिया संबंधी थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित परिजनों से बातचीत करते हुए मामले संबंधी जानकारी ली। कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि मामले संबंधी जो बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा ये मामला रामामंडी संबंधी लगते थाने में मामला दर्ज करावाया जाए। जिससे मामले संबंधी कार्रवाई की जाए। ये मामला मेरे अंडर नहीं आता है। प्रदर्शन उचित जगह पर किया जाए। जिसस आवागमन को परेशानी न हो।
तार की चपेट में आने से हुई थी मौत
मृतक की पहचान 21 वर्षीय लक्की निवासी संतोखपुरा हरदयाल नगर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्की पैदल फोन पर बात करता हुआ जा रहा है। इस दौरान लंबा पिंड चौक के पास सड़क पर गिरी बिजली की तार पर उसका पैर आ गया और करंट लगने से लक्की की मौत हो गई।