ऊना सुशील पंडित: जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 13.70 ग्राम चिट्टा पकड़ा है और पांच युवकों को काबू कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम गश्त करते हुए गांव बड़ोह पांबड़ा रोड़ पर बाबा बालकनाथ मंदिर भट्ठियांवाला (बड़ोह) के पास मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 03.01 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया । आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान
मनी राम पुत्र निवासी हाउस नंबर 56/2 गांव व डा0 पुरानी मंडी तह0 सदर मंडी जिला मंडी व विनोद शर्मा निवासी गांव नांगाबाग डा0 बंदरोल तह0 व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम गश्त करते हुए गांव मवा कहोलां में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक की तलाशी लेने पर 01.42 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया । आरोपित युवक की पहचान बालकरण सकलानी पुत्र चल्द्रपाल निवासी गांव व डाकघर सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध
मादक द्रव्य अधिनियम थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं तीसरे मामले में अम्व पुलिस ने 9.27 ग्राम चिट्टे सहित होशियारपुर के दो युवकों को काबू किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अम्ब के मुलाजिम गश्त करते हुए गांव अप्पर अन्दौरा में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक की तलाशी लेने पर 09.27 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया । आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया। आरोपित युवकों की पहचान रोहित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी हरी कृषण नगर बजवाडा डाकखाना बजवाडा तहसील व जिला होशियारपुर पंजाब व नितिन भारद्वाज पुत्र पुत्र उत्तम चंद भारद्वाज निवासी न्यू मोडल टाउन वार्ड न० 24 तहसील व जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।