लुधियानाः पंजाब में चाइना डोर का कहर लगातार जारी है। हालांकि सरकार ने चाइना डोर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और चाइना डोर बेचने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है लेकिन फिर भी चाइना डोर से घायल होने के मामले लगातार जारी हैं। ताजा मामले में लुधियाना की एक महिला घायल हो गई। गणिमत यह रही कि महिला को ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है।
जानकारी देते हुए घायल मुमताज यासमीन ने बताया कि वह अपनी फ्रैंड का बर्थडे सेलिब्रेट करके घर लौट रही थी। जब वह प्रताप चौक के हाईवे पर पहुंची तो अचानक उसके गर्दन में चाइना डोर आकर फंस गई लेकिन उसकी सक्रियता और धीमी गति के कारण वह बच गया, लेकिन फिर भी गर्दन के थोड़ा सा कट आ गया जिसके बाद उन्होंने तुरंत डॉक्टर को दिखाया।
डॉक्टर ने उन्हें कहा कि गति धीमी होने के कारण वह बच गए नहीं तो ज्यादा नुक्सान हो सकता था। वहीं लड़की के परिजनों ने सरकार से पुरजोर अनुरोध किया कि वह चाइना डोर को पूर्ण रूप से बैन करें और इस डोर को बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।