फरीदकोटः गांव कम्मेआणा में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों एक घर में दाखिल हो गए और एनआरआई परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें एनआरआई और एक नौजवान जख्मी हो गया। जख्मियों को इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस मैडीकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामला जमीनी विवाद के साथ जुड़ा है। घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
गांव कम्मेआणा के मुकंद सिंह ने बताया कि वह विदेश में रहते है, अपने एनआरआई लड़के, पोती और पोते के साथ गांव में आया था। घर में काम कर रहे थे कि दोपहर करीब 2 बजे गांव के 8 से 10 नौजवान हथियारों से लैस होकर घर में दाखिल हो गए। आते ही उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी और घर में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि उनका जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। जिसका अदालत में केस चल रहा है। उसी को लेकर हमला किया है।थाना सिटी-2 के मुख्य अफसर सुखदर्शन शर्मा जीजीएस मैडीकल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना में 2 लोग जख्मी हुए है। जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बयान दर्ज करने बाद बनती कार्रवाई करेंगे।