फगवाड़ा/राजेशः साहिबजादा अजीत सिंह नगर में रहने वाली पलविंदर कौर पिछले कुछ दिनों से अपने पुत्र की मौत की जांच के लिए थाना सदर के चक्कर लगा रही है। परंतु पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई ना करने पर नाराज परिवार द्वारा थाना सदर के बाहर इंसाफ के लिए जमीन पर दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया गया।
मीडिया से बात करते पलविंदर कौर पत्नी जसवंत सिंह वासी साहिबजादा अजीत सिंह नगर ने बताया कि उसका 31 वर्षीय लड़का बलविंदर सिंह जिसे उसका दोस्त 8 दिंसबर को घर से बुलाकर लें गया, परंतु जब वो वापिस नहीं आया तो उसे ढूंढने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार ने सदर थाना में गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई गई। कुछ दिन पहले जब बच्चे ग्रीन वैली कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहे थे तो उनकी बॉल एक प्लॉट में गिर गई।
जब वो बॉल लेने गए तो उनको वहां एक शव दिखाई दिया जब उन्होंने जा कर देखा तो वह उनके लडके का था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी गांव विरक स्थित मोर्चुरी में शव को रखवा दिया गया। परिवार का कहना है कि थाना सदर पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिवारिक सदस्य इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पलविंदर कौर ने लड़के के दोस्त पर शक करते हुए उनके लडके के कत्ल की जांच की मांग की है।