करनालः मधुबन के पास एनएच 44 पर निर्माणाधीन पुल का फिर हादसे का कारण बना। रविवार घने कोहरे से चलते एक निजी रोडवेज बस बड़े पत्थर से टकराकर हादसाग्रस्त हो गई। जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में 20 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को साइड पर किया।
जानकारी अनुसार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। लखनऊ से पंजाब जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही मधुबन ओवरब्रिज पार करके नीचे उतरी तो आगे एक और पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। वहां डायवर्जन लिखा हुआ था, लेकिन ड्राइवर को आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और वह बस को सर्विस रोड पर मोड़ नहीं सका और बस सीधे एक बड़े पत्थर से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
