लुधियानाः जिले में लड़ाई-झगड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गांव बुलारा से सामने आया है जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पड़ोसियों में जमकर ईंट-पत्थर चल रहे हैं। झगड़ा करने वालों के हाथों में धारदार हथियारों और डंडों भी हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट में कुल 5 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Punjab News: पड़ोसियों में हुई खूनी झड़प, खूब चले तेजधार हथियार और ईंट-पत्थर, देखें वीडियोhttps://t.co/uNiuxjs04U#YuzvendraChahal #JaspritBumrah #RohitSharma pic.twitter.com/UdVZr7eRfL
— Encounter India (@Encounter_India) January 5, 2025
जानकारी देते हुए गांव बुलारा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में खड़े 2 युवकों से उसकी बहस हो गई। बातों ही बातों में बहस इतनी बढ़ गई कि वे उनसे भिड़ गए। मारपीट के बाद वह सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाकर घर वापस लौट आए। तभी कुछ ही देर बाद पड़ोसियों ने बड़ी संख्या में गाड़ियों में कुछ अन्य युवकों को बुला लिया और उन लोगों ने घर पर हमला कर दिया। युवकों ने घर के बाहर ईंट-पत्थर भी चलाए।
महिन्द्र के मुताबिक उसके घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हुई है। महिन्द्र ने कहा कि कुछ समय पहले गांव में एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था। उस मामले में उसे पहले गांव के कुछ लोगों ने फंसा दिया था। उसी रंजिश के कारण उससे पड़ोसी आए दिन मारपीट करते है।
फिलहाल मराडो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मराडो पुलिस चौकी के इंचार्ज तरसेम सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। डयूटी अफसर मामले की जांच कर रहे हैं।
