मोगाः जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में से एक कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल है। दरअसल, थाना बधनी की पुलिस को नाकेबंदी के दौरान गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर करवाई करते हुए एक कार रोककर 2 युवकों की तालाशी ली गई।
तालाशी के दौरान युवकों के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान लाभ सिंह और चरणजीत सिंह निवासी लुधियाना, रायकोट के रूप में हुई है। पुलिस कार को कब्जे मे लेकर आरोपियों से पूछताछ की। जिसके बाद तीसरे आरोपी मनप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वही थाना मुखी गुरमेल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह बधनी के मनप्रीत सिंह से हीरोइन लेकर आए थे।
जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों मे से लाभ सिंह कबड्डी खिलाड़ी है और वह 65 किलो वर्ग में कबड्डी खेलता था। आरोपियों के खिलाफ धारा 21.29.61.85 के तहत मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट से आरोपियों का एक दिन का रिमांड हासिल हुआ है। पूछताछ में आरोपियों से बड़े खुलासे होने की संभावना है।