बठिंडाः जिले में कटवाली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में आरोपी लड़की को उसके 3 साथियों समेत गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी लड़की के द्वारा एक रिटायर बीएसएफ कर्मचारी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस दौरान लड़की ने साथियों संग मिलकर पीड़ित से 90 हजार रुपए ठग लिए थे।
आज पुलिस ने पीड़ित पूर्व बीएसएफ कर्मी की शिकायत पर लड़की सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-1 हरबंस सिंह ने बताया कि पूर्व बीएसएफ कर्मी अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आया था। जहां रास्ते में उसे एक्टिवा सवार 2 लड़कियां मिल गई और उन्होंने पूर्व कर्मी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। जिसके बाद दोनों लड़कियां पूर्व कर्मी को एक किराये के मकान में ले गई। जहां आरोपियों ने वहां पर मौजूद साथी व्यक्ति को बुला लिया और पूर्व बीएसएफ के कर्मी के कपड़े उतारकर उसकी वीडियो बना ली।
जिसके बाद आरोपी पूर्व कर्मी को ब्लैकमेल करने लगे और उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड हासिल करके 90 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक लड़की है और तीन उसके पुरुष साथी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपये बरामद किए गए। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी एक्टिवा सवार लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।