अमृतसरः तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ एक पुराने मामले में आई शिकायत की जांच को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम कमेटी ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। जिसमें ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं 15 दिन के लिए निलंबित कर दी थीं। वहीं अब एक माह का समय ओर बढ़ा दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह भड़क गए और उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि यह समय जांच कमेटी को नहीं दिया गया, बल्कि मुझे लटकाए रखने के लिए दिया गया।
उन्होंने कहा कि तुझे ना जीने देंगे और मरने देंगे। जत्थेदार ने कहा कि यह सजा 2 दिसंबर के पंज सिंह साहिबान के फैसले में भाग लेने के लिए दी जा रही हैं, लेकिन मैं अडिंग था और अडिंग रहूंगा, लेकिन वरिष्ठ लीडरशीप को चाहिए कि वह पंथ की प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि अकाली दल को बचाए। पंथ को भी चाहिए कि अकाली दल के आईटी विंग के फर्जी पेजों पर किये जा रहे चरित्र हनन के खिलाफ लामबंद हों।