मोगाः जिले में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर मजदूरों द्वारा धरना लगाया गया। कंपकंपाती सर्दी में सैकंड़ों मनरेगा मजदूर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं और प्रशासन से मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि सरकार ने उनको 100 दिन काम करने की गारंटी दी थी, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया। मजदूरों का कहना है कि 100 दिन से काम नहीं मिल रहा, दूसरी ओर महंगाई इतनी बढ़ रही है कि अब घरों में चूल्हे भी नहीं जल रहे।
ऐसे में मनरेगा मजदूरों ने डिप्टी कमिश्नर को सरकार के नाम मांग पत्र देते हुए कहा कि सरकार मनरेगा मजदूरों को अपने वायदे के मुताबिक 100 दिन काम करने गारंटी पूरी करें। आरोप है कि पिछले लंबे समय से डिपो पर मिल रही 2 रुपए किलो वाली गेहूं को भी बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो गेहूं दी जा रही है वह भी 3 बाद एक मेंबर 15 किलो मिलती है। हमारी लंबे समय से मांग है कि दिहाड़ी बढ़ाई जाएं। लेकिन सरकार ने अभी तक अपना वायदा ही पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से जो घरों में नए बच्चे पैदा हुए है उनके नाम भी राशन कार्ड में दर्ज नहीं किए जा रहे।