हिसार: बीजेपी दफ्तर में शरारती अंनसरों द्वारा में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात स्कॉर्पियो सवार 4 युवकों ने बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की। जिसके बाद युवकों ने गेट कीपर को जमकर पीटा। घटना की सूचना गेट कीपर द्वारा भाजपा अधिकारियों को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल केयर टेकर को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने बताया कि देर रात बीजेपी कार्यालय के गेट पर कृष्ण ताला लगाने के लिए आया था। इस दौरान स्कॉर्पियो में कुछ युवक उतरे और बीजेपी कार्यालय के सामने लघुशंका करने लगे। गेट कीपर ने युवकों को टोका तो उन्होंने कृष्ण के साथ मारपीट की। जब वो जान बचाने के लिए बीजेपी कार्यालय के अंदर गया, तो आरोपी लाठी-डंडा लेकर बीजेपी कार्यालय में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने बीजेपी कार्यालय के शीशे और गमले तोड़ दिए।
भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की सूचना को लेकर दस्तावेज प्रमुख प्रवीण जैन प्रवीण पोपली और जिला अध्यक्ष अशोक सैनी मौके पर पहुंचे। अशोक सैनी ने कहा कि जिन्होंने तोड़फोड़ की थी। उन्होंने शराब का सेवन किया हुआ था। हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। सिटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि अनाज मंडी पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है। बीजेपी पदाधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।
