मोहालीः पंजाब पुलिस ने नए साल 2025 को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है। दरअसल, नए साल की शुरुआत में 10 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। भर्ती की फाइल मंजूरी के लिए पंजाब सरकार को भेज दी है, जिसे मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिला स्तर पर यह भर्ती की जाएगी, जिससे थानों में स्टाफ की कमी फिर हो जाएगी। इसमें कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं।
इसमें कांस्टेबल स्तर के अधिकारियों की अधिक भर्ती होगी। पंजाब के आईजीपी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि इससे पहले 3600 कांस्टेबल की भर्ती की गई थी, जिसमें से 1800 ने ज्वाइन कर लिया है और 1800 कांस्टेबल भी जल्द ही ज्वाइन करेंगे। पंजाब में 456 हाई रिस्क कैदी चिन्हित किए गए हैं।
इसी तरह 210 ड्रग पैडलर भी है। इनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल में इन कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है। गिल ने बताया कि थानों पर ग्रेनेड हमलों को रोकने के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। बॉर्डर एरिया के थानों में इससे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। पठानकोट, बटाला और अमृतसर रूरल के थानों के आसपास ये कैमरे लगाए जाएंगे।
