अमृतसरः एसजीपीसी ने वर्ष 2024 की आखिरी कार्यकारिणी की बैठक आज एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुंदरी हॉल में की। इस बैठक में कई बुद्धिजीवियों और सिख समुदाय की नजरें टिकी हुई थी, क्योंकि कई लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि इस बैठक में ज्ञानी हरप्रीत सिंह बारे और बीबी जागीर कौर के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
वहीं पूरी बैठक खत्म होने के बाद जब एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी बाहर आए तो मीडिया से रू-ब-रू होने की बजाए, उन्होंने कहा कि उनका गला खराब हो गया है। उधर, एसजीपीसी के प्रवक्ता हरभजन सिंह वक्तन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आंतरिक कमेटी की यह बैठक रूटीन एजेंडे पर हुई थी और इसमें क्या चर्चा होगी, इसके बारे में प्रेस नोट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी गले में खराश के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में असमर्थ हैं, लेकिन वह प्रेस बयान जारी कर अंतरिम कमेटी में लिए गए फैसले की जानकारी देंगे।
इसके साथ ही एसजीपीसी इंटर कमेटी सदस्य कुलवंत सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से निष्कासित करने का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है।
