तरनतारन: जिले के अधीन आते गांव जामा राये में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय सुखदेव सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए गांव के सरपंच परमजीत सिंह और परिवार सदस्यों ने बताया कि संदीप बाइक पर सवार होकर दुकान से सामान लेने के लिए गया था।
इस दौरान रास्ते में वह ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया। घायल संदीप को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि संदीप के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। लोगों का कहना हैकि नौजवान संदीप मेहनत करके घर का गुजारा करता था।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने रात को हादसे की सूचना दी थी, लेकिन रात बीतने तक कोई भी पुलिसकर्मी घटना को देखने नहीं आया। परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
