नकोदरः सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिस पर नकोदर सिटी पुलिस ने शाहकोट निवासी ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव ढंडोवाल निवासी गुरशरण दीप सिंह उर्फ गैरी के रूप में हुई है।
महेड़ गांव निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि वह स्कूटर पर गांव टुट शेर सिंह जा रहा था। पीछे उनका भतीजा सुखराज सिंह बैठा था और गांव पंडोरी खास के पास पेशाब करने के लिए रुका। भतीजा किनारे पर इंतजार कर रहा था, तभी आरोपी ने लापरवाही से कार चलाते सुखराज सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
