संभल: उत्तर प्रदेश में संभल के कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग पर बाइक और बोलेरो में टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद 2 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। बोलेरो गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी का स्टीकर लगा होने की बात सामने आई है। इस घटना में बाइक सवार की हालत नाजुक होने की बात सामने आ रही है। बाइक सवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
After hitting the bike, the Bolero driver dragged it for 2 km#caraccident #viralvideo #breakingnews #viralnews #bigbreaking #encounterindia #cheating NOT OUT #தமிழகவெற்றிக்கழகம் pic.twitter.com/PP7L2gn7sS
— Encounter India (@Encounter_India) December 30, 2024
दरअसल, इस घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से जांच शुरू हो गई है। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो खौफनाक है। वीडियो को दिल दहलाने वाला करार दिया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी तेजी से भाग रही है।
उसके नीचे से चिंगारी निकल रही है। दरअसल, बाइक के बोलेरा में फंसने और उसके सड़क से टकराने के कारण बाइक से चिंगारी निकलती रही। लेकिन, बोलेरो चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश नहीं की। बोलेरो के पीछे चलने वाली गाड़ी से इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड किया गया। इसके बाद यह वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना की चर्चा बड़े स्तर पर हो रही है।
लोग बोलेरो चालक को पकड़ने और कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बोलेरो से टक्कर लगने के कारण बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले गई। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर आरोपी बोलेरो चालक की खोज शुरू कर दी गई है।