बरनालाः जिले के हंडिया बाजार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बाजार में स्थित घर में जोरदार धमाका हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घर की तीसरी मंजिल पर यह हादसा हुआ है। धमाके के बाद अचानक घर में आग लग गई। घटना को लेकर परिवार सहित लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है।बताया जा रहा है कि घर में लगे इलेक्ट्रिक गीजर के फटने से धमाका हुआ है। जिसके बाद घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर में फैलनी शुरू हो गई। हालांकि, नुकसान का कुछ अंदाजा नहीं है, लेकिन परिवार में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई है।