लुधियाना : पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लूटपाट करने और जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हर्ष अरोड़ा निवासी कैलाश नगर, आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश गिल और रोहित उर्फ गंजी लुधियाना के तौर पर हुई है। पुलिस ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को बाइक सवार लुटेरों ने एक प्रवासी पर हमला कर उसका मोबाइल फोन छीनकर और फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के अधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी। एसीपी दविंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने कैलाश नगर रोड पर नाकाबंदी कर बाइक सवार 3 आरोपियों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी करीब 20-21 उम्र के है। आरोपियों से एक बाइक, दातर और 10 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए है।
जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनसान जगह प्रवासियों को दातर दिखाकर निशाना बनाते थे। एसीपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी वारदातों का खुलासा किया जाएगा।