बठिंडाः मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसान नेता डल्लेवाल भी मरनव्रत पर बैठे हुए हैं। इस दौरान किसानों ने 30 दिसंबर यानी कल पंजाब बंद की कॉल दी हुई है। इसकों लेकर कई लोग किसानों के समर्थन में उतर रहे हैं।
वहीं पंजाब चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कपूर ने भी किसानों को अपना समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले डल्लेवाल को ध्यान में रखकर ही व्यापारियों ने किसानों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द डल्लेवाल की भूख हड़ताल खुलवानी चाहिए और किसानों की मांगे माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंद के समर्थन में बठिंडा के व्यापारी सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद रखेंगे।
वहीं दूसरी और बठिंडा में पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि हमे इसके चलते कोई भी सूचना नहीं मिली है। इसलिए हम कल पेट्रोल पंप खोलेंगे।