मोगाः जिले में चलाए गए सर्च अभियान और अलग अलग मामलों में महिला सहित 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीते दिन पुलिस ने नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था, जिसमें 6 आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। वहीं एक अन्य मामले में महिला सहित 2 आरोपियों गिरफ्तार किया है। एसपी डी लवप्रीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनकी टीम द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है।
जिसमें एक महिला सहित 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2 आरोपियों से 300 ग्राम और अन्य आरोपियों से 180 ग्राम हीरोइन बरामद की। एसपी डी लवप्रीत ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ में खुलासा हो सके आरोपी काहं से नशा लेकर आते है और इस मामले में ओर कौन-कौन लोग शामिल है।
