पंचकूला। पौंटा पंचायत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मोरनी से रायपुर रानी मार्ग पर स्थित पौंटा गांव के पास जंगल में शुक्रवार को एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ। गांव की महिलाएं जब जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गईं, तब उन्हें यह शव दिखाई दिया।
महिलाओं ने तुरंत इस मामले की सूचना ग्रामीणों को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया। इस घटना से सभी ग्रामीणों में आक्रोश और शोक का माहौल है।
इस तरह की अमानवीय घटना ने क्षेत्रवासियों के मन में इंसानियत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।