नारकंडाः हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहाड़ों का रूख कर रहे है। लेकिन इस बर्फबारी में आनंद लेने के चलते काफी पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हो गया। दरअसल, सड़कों पर भारी मात्रा में बर्फ गिरी हुई है, जिससे वाहन चलाने में चालकों को काफी परेशानी करनी पड़ रही है। ऐसे ही एक वीडियो नारकंडा से सामने आया है, जहां बस में सफर करने वाले यात्री पैदल ही सफर कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों के साथ-साथ पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है।
भारी बर्फबारी से यातायात प्रभावित, पैदल सफर करने को लोग हुए मजबूर #jammukashmir #heavySnowfall #KashishKapoor #viralvideo #IncomeTax #IncomeTax | Sonia Gandhi | pic.twitter.com/5xrpngZZXD
— Encounter India (@Encounter_India) December 27, 2024
वहीं दूसरी ओर गोपेश्वरके औली में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। दरअसल, ज्योतिर्मठ से औली तक सड़क को सुचारु करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फ को हटाने के साथ ही नमक डालकर पाला व बर्फ को पिघलाना शुरू कर दिया है। हालांकि फिसलन व जाम से पर्यटकों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में सफेद चादर बिछने से पर्यटक खासे उत्साहित हैं। प्रतिदिन पांच सौ से अधिक पर्यटक औली पहुंच रहे हैं।
औली का दीदार कर रहे पर्यटकों को औली की खूबसूरती काफी पसंद आ रही है। हालांकि औली जाने वाले एक मात्र ज्योतिर्मठ औली मोटर मार्ग पर कवांड बैंड से आगे फिसलन होने से वाहन फंस रहे हैं। पर्यटक अपने वाहन ज्योतिर्मठ में खड़े कर स्थानीय वाहनों से औली पहुंच रहे हैं। सड़क पर बर्फ के ऊपर पाला जमने से दिक्कतों को देखते हुए सीमा सड़क संगठन के मजदूर लगातार कवांड बैंड से लेकर औली तक बर्फ हटाने के साथ ही पाला पिघलाने के लिए इस पर नमक डाल रहे हैं।