ऊना /सुशील पंडित : नैशनल हाइवे जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव झलेडा में टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झलेडा चौंक से थोड़ा आगे गांव रांयसरी के कट के पहले स्कूटी सवार आगे चल रहे टिप्पर संख्या ( एचपी 72 डी 1370)की चपेट में आ गया स्कूटी संख्या (एचपी 20 ई 2841) पर सवार व्यक्ति टिप्पर के पिछले टायर के नीचे आ कर बुरी तरह कुचला गया, जिस से उस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।
रामा स्टोन क्रेशर कलरुही का यह टिप्पर ऊना में बन रहे पीजीआई में सामान उतार कर वापस कलरुही जा रहा था।
मृतक व्यक्ति की पहचान नीरज भारद्वाज 42 ( विक्की) पुत्र सतीश भारद्वाज (रि कंडक्टर एचआरटीसी) निवासी गांव वडसाला के रुप में हुई है। मृतक नीरज आईटीआई ऊना में कार्यरत था और आज काम पर जाने के बाद सरकारी छुट्टी घोषित होने के कारण वापस अपने गांव वडसाला लौट रहे थे कि हादसे में टिप्पर की चपेट में आने से उन की जान चली गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा वहीं टिप्पर को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।