जालंधरः शहर के मशहूर इलाके मॉडल टाउन मार्केट में एक लुटेरे द्वारा अपनी कार में बैठी लड़की से लैपटॉप और कैश लूटने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक लड़की अपनी कार में बैठी थी, तभी लुटेरों ने तेज़धार हथियारों के बल पर लड़की को जान से मारने की धमकी देकर लैपटॉप व करीब 1200 रुपए लूटकर फरार हो गए। ग्रीनवुड एवेन्यू के रहने वाले अजय कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन में आए थे। वे पत्नी संग शॉप में चले गए तो उनका बेटा व बेटी कार में बैठे थे। इस दौरान एक लुटेरा आया और उनकी बेटी को तेजधार हथियार दिखाकर लैपटॉप वाला बैग लूटकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बैग में जरूरी दस्तावेज और करीब 1200 रुपए थे। थाना-6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश कर रही है।
फोन छीनने की घटना को अंजाम
वहीं पीपीआर मॉल के पास स्थित विनय मंदिर के बाहर पैदल जा रहे सरकारी स्कूल के अध्यापक के हाथ से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर दे दी है। पीड़ित ने बताया कि वे फगवाड़ा के पास स्थित रायपुर परोला के सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और अपनी पत्नी के साथ मंदिर में माथा टेकने के बाद पैदल घर जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार लुटेरे उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।