बठिंडाः सिविल लाइन थाना की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई की गई मुहिम के तहत 3 व्यक्तियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 6 ग्राम हेरोइन सहित आल्टो कार बरामद की है।
हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार व्यक्तियों में पुलिस कर्मी भी शामिल है। गिरफ्तार पुलिस कर्मी को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि वह पंजाब पुलिस 5th कमांडो में तैनात था और उस पर पहला पर्चा दर्ज हुआ है। जबकि एक व्यक्ति पर पहले से 5 मामले दर्ज है और तीसरे व्यक्ति पर एक पर्चा दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ के दौरान ओर बड़े खुलासे हो सके।