रायपुरः यहां दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा थाने के बाहर अपनी 2 महीने की बच्ची के साथ खुद को आग लगा ली जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी देते तिल्दा थाना प्रभारी एसएस सिंह ने बताया कि तिल्दा के देवार पारा की रहने वाली नंदनी सावरा (25) से पूछताछ में पता चला है, महिला का अपने पति के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला गुस्सा कर घर से बाहर निकली थी। महिला ने अपने पास मिट्टी का तेल भी रखा हुआ था। उसने पुलिस थाने के गेट पर आकर मिट्टी का तेल शरीर पर छिड़क लिया फिर खुद को आग लगा दी। थाने के भीतर तैनात स्टाफ ने जब चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह फौरन बाहर दौड़कर आए।
पुलिस मुलाजिमों ने जल्दी से कपड़े से लपेटकर महिला के शरीर में लगी आग बुझाई। इसके अलावा बच्चे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। फिलहाल तिल्दा नेवरा सामुदायिक अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टरों ने बताया कि महिला 15-20 फीसदी झुलस गई है। वहीं बच्ची के पैरों के पास का निचला हिस्सा भी जल गया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति नानकून देवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इस मामले में पुलिस दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।