जालंधर, ENS: दोआबा चौक के पास स्थित विकासपुरी के रिहायशी इलाके में प्लॉट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इलाका निवासियों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर पड़ोसियों ने प्लॉट के मालिक वर्मा ज्वेलर्स के मालिक को भी आग लगने की सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स उक्त प्लॉट में लकड़ का काम करवा रहे थे। हालांकि अभी आग लगने का कारण कोई स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। वहीं दमकल विभाग का कहना है कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके कुछ मिनट बाद ही वह घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।