बटालाः पंजाब में नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनावों को लेकर काफी चहल पहल देखी जा रही है। इसी के साथ ही दूसरे उम्मीदवारों पर आरोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ताजा मामला बटाला से सामने आया है जहां, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने कांग्रेस के उम्मीदवार पर फर्जी एनओसी प्राप्त करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में 2 सरकार व एक प्राइवेट कर्मचारी पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी मुताबिक, बटाला के वार्ड नंबर 24 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतनाम सिंह ने एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर सिंह ने जाली एनओसी के जरिए चुनावों में हिस्सा लिया है जिस पर जांच के बाद एसडीएम कार्य आयुक्त नगर निगम ने कुछ कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है जिसमें प्रॉपर्टी इंस्पेक्टर नीलम, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजायब सिंह और ठेके पर काम करने वाला एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है।
एसडीएम ने बताया कि इन कर्मचारियों ने किसी भी तरह की कोई जांच किए बिना बलविंदर सिंह को एनओसी जारी कर दी जिस पर 2 सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर को टरमिनेट कर दिया गया है। वहीं एसडीएम ने पत्र लिखकर दोनों सरकारी कर्मचारियों पर आगामी कार्रवाई करने की अपील भी प्रशासन से की है।