जालंधर, ENS: पंजाबी गायक पर एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है। दरअसल, पंजाबी गायक राज जुझार पर एनआरआई महिला ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर राज जुझार के खिलाफ 376,406,420 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि राज जुझार ने 2006 में कैनेडियन सिटीजन महिला को झांसे में लेकर उसे फंसाया और उससे लाखों रुपए ठग लिए। महिला ने प्रेस वार्ता करके पंजाबी गायक पर गंभीर आरोप लगाए है। बस्ती पीर दाद, राजन नगर की रहने वाली प्रीति राय पुत्री तिरलोचन सिंह ने एडीजीपी, एनआरआई विंग को शिकायत में कहा कि राजा गार्डन कालोनी के रहने वाले पंजाबी गायक राज जुझार ने शादी का झांसा देकर, सेक्सुअल हरासमेंट करने, मानसिक तौर पर परेशान करने, बिजनैस व प्रॉपर्टी खरीदने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी मारी है।
पीड़िता ने कहा कि वह कनाडा के सरी में रह रही है और मेरे परिवार का सरी में बिजनेस है। मेरी मुलाकात 2006 में जालंधर के रहने वाले पंजाबी गायक राज जुझार से हुई थी। एनआरआई महिला ने कहा कि 2006 में दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। जिसके बाद जुझार ने उसे अपने प्यार में फंसाकर मुझे कनाडा में मिलने के लिए कहा। इस दौरान कनाडा में दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान जुझार ने उसे बताया कि वह कुंवारा है। भारत वापिस आकर जुझार ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि मेरा कनाडा में दिल नहीं लगता। इस दौरान जुझार के भारत लौटने के वह भी 10 दिन बाद वापिस इंडिया आ गई। इस दौरान जब एनआरआई महिला ने जुझार के साथ शादी करने के लिए परिवार से बात की तो परिवार ने शादी से इंकार कर दिया।
जिसके बाद वह वापिस कनाडा चली गई। 2007 में जुझार ने उसे फिर भारत वापिस बुला लिया और कहा कि परिवार की मर्जी से बिना दोनों शादी कर लेते है, बाद में परिवार वाले खुद मान जाएंगे। इस दौरान जुझार ने कहा कि मैं गायक हूं, ऐसे में वह लोगों में दिखावा करके शादी नहीं करवाना चाहता। महिला ने कहा कि मैं जुझार की बातों में आ गई और जुझार से साधारण शादी करवा ली। जिसकी फोटो उसके पास मौजूद है। जबकि शादी के लांवा फेरे की फोटो जुझार ने यह कहकर नहीं दी कि फोटो के प्रिंट खराब हो गए है। शादी के 20 दिन बाद दोनों कनाडा चले गए। लेकिन कुछ दिनों बाद जुझार वापिस इंडिया आ गया। भारत में बिजनेस करने के लिए उसने 30 लाख रुपए का ड्राफ्ट बनाकर जुझार को दिया।
जिसके बाद भाई-बहन के हिस्से से उसे 14 लाख मिले, लेकिन वह भी ड्राफ्ट के जरिए जुझार को भेज दिए। क्योंकि जुझार उसे भारत में घर खरीदने के लिए कह रहा था। जिसके बाद वह और जुझार कपूरथला में रहने शुरू हो गए। जहां जुझार ने प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर उससे पैसे ठगे। महिला ने कहा कि अब मैं सितंबर 2024 में भारत आई तो जुझार ने उसे धमकी देते हुए यह कहा कि अगर मैं पंजाब आई तो मुझे वह मरवा देंगा। पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती। महिला ने कहा कि जब अपने बच्चे का हक मांगा तो व्हाट्सएप्प के जरिए मैसेज पर धमकी देते हुए कहा कि जिन गायकों पर रेप केस हुए है उनका क्या बिगड़ा गया और तू भी मेरा का बिगाड़ लेगी। जिसके बाद एनआरआई महिला ने जुझार के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
