लुधियानाः जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। अब बेखौफ चोर थाने के पास बनी दुकानों को निशाना बनाने लगे है। ताजा मामला थाना डिवीजन नंबर 2 के चंद कदमों की दूरी पर स्थित मोबाइल शॉप से चोरी की वारदात का सामने आया है। जहां चोर दुकान की छत्त का दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुआ। चोर दुकान से नगदी, विदेशी करंसी और 12 मोबाइल चुरा कर ले गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बदमाश ने चेहरा छिपाया हुआ है। दुकान के बाहर लगे खंभे की मदद से वह छत्त तक पहुंचा। जानकारी देते हुए दुकान का मालिक सतिंदरपाल सिंह उर्फ लवली ने कहा कि कलगीधर चौक पर उनकी लवली गेजट के नाम से दुकान है। वह मोबाइल खरीदने-बेचने और रिपेयर का काम करते है। अज्ञात चोर आधी रात दुकान के बाहर लगे खंभे की मदद से छत्त पर दाखिल हुआ। वहीं से बदमाश दुकान में घुस गया।
दुकान से उसने करीब 5 हजार की नकदी, 20 हजार डालर और 12 मोबाइल चोरी कर लिए। सुबह जब दुकान पर आए तो गल्ला बिखरा हुआ था। सीसीटीवी चैक किए तो उसमें बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देता दिखा। मौके पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित किया। लवली ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2 से चंद कदमों की दूरी पर ही उनकी दुकान है। बदमाशों के हौंसले इतने अधिक बढ़ गए है कि पुलिस थानों के नजदीक रहते लोग भी सुरक्षित नहीं है। चोर एक आटो में बैठ कर फरार हुआ वीडियो में दिखा है। उधर, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।