जालंधर, ENS: चोरों द्वारा आए दिन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं वडाला चौक के दुकान के बाहर सर्विस के लिए आए व्यक्ति की एक्टिवा लेकर चोर कर फरार हो गए। चोरी की वारदात दुकान से बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित सुरिंदर ने घटना की शिकायत थाना 7 की पुलिस को दी। पीड़िता सुरिंदर ने बताया कि वे अपनी मां के साथ वडाला चौक के पास स्कूटर की सर्विस करवाने के लिए दुकान पर आया था।
वह स्कूटर को दुकान के बाहर खड़ा करके दुकान के अंदर मां के साथ बैठ गया। दो मिनट के बाहर वह दुकान के बाहर निकला तो उसकी घटना स्थल से एक्टिवा गायब थी। जिसके बाद उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो पता चला कि 2 एक्टिवा पर पर आए चोर उसकी एक्टिवा का ताला खोलकर साथ ले गए। जिसके बाद उसने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।