Punjab News: गुस्साए युवक ने मामा की रॉड से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Punjab News: गुस्साए युवक ने मामा की रॉड से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार Punjab News: गुस्साए युवक ने मामा की रॉड से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जगराओंः एक युवक ने मामा की रॉड से पीट- पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को मामा ने अपनी भांजी को तंग न करने को कहा था। आरोपी की पहचान रिशव जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। रिशव ने अपने दो साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के मुताबिक सुभाष गेट के नजदीक अपनी मां के साथ मामा संजीव शर्मा (54) के घर रह रही 24 वर्षीय युवती के रिशव जैन से प्रेम संबंध थे। रिशव जैन की हरकतों के कारण उसका परिवार काफी समय पहले उसे बेदखल कर चुका है। दो दिन पहले रिशव की प्रेमिका अपनी मां के साथ उसके घर बेरिया मोहल्ला में गई और काफी हंगामा किया। युवती ने बताया कि उसे तीन महीने पहले ही उसे रिशव के नशा और चोरी करने के बारे में मालूम चला। उसने उसे उसी समय छोड़ दिया। इसके बाद रिशव उसे तंग करने लगा।

इस संबंध में युवती ने तीन दिन पहले पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की थी। इससे खफा होकर रिशव बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे घर गया और सामान के साथ तोड़फोड़ करने लगा। इस दौरान युवती के मामा संजीव शर्मा के साथ उसकी काफी कहासुनी हुई। संजीव ने उसे भांजी को तंग न करने और उससे न मिलने को कहा। इस पर उसने संजीव को धमकी दी। जिसके बाद रात को साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *