मोगाः पुलिस ने शरारती अंनसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से Made in Italy पिस्टल, मैगजीन सहित अन्य हथियार बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखपाल सिंह उर्फ पाली, गुरमेज सिंह उर्फ गुरी, अमन कुमार उर्फ अमना, मंजीत सिंह उर्फ मंजू और पवन कुमार उर्फ पवना के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि थाना सदर की पुलिस ने नाकेबंदी दौरान सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी नंबर PB-61-C-8700 को रोककर तालाशी ली। वहीं डीएसपी रविंदर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7.65 MM made in Italy, 2 मैगजीन, 18 जिंदा कारतूस और क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान पता चला कि सतपाल के खिलाफ 2 मामले पहले से दर्ज है, जबकि गुरी पर जलालाबद, फिरोजपुर में 5 मामले दर्ज, वहीं अमना के खिलाफ 3 मामले दर्ज है। डीएसपी ने कहा कि मंजू और पवना से पूछताछ की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि सभी आरोपी फाजिल्का के रहने वाले है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और आरोपियों से पूछताछ में ओर खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों में कुछ भाई भी शामिल है।