जालंधर, ENS: शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में महिला लापता हो गई। लापता महिला की पहचान सुनीता रानी के रूप में हुई है। वहीं जसविंदर कौर ने बताया कि अनिता रानी के तीन बेटे है और वह उनकी पड़ोसी है। वह साग बनाती हुई 29 नवंबर को घर से कहीं चली गई। इस दौरान घर में लॉकर सारे खुले हुए है। वहीं महिला सहित मोहल्ला निवासियों ने लापता महिला के भाई पर गंभीर आरोप लगाए है।
महिला का कहना है कि उसका बेटा गौतम मंदबुद्धि है और वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस दौरान महिला सुनीता रानी के घर से कहीं चली गई। वहीं महिला ने आरोप लगाए है कि अनिता के जाने के बाद उसका मकसूदा में रहने वाला भाई आया घर से लॉकर से सारा सामान लेकर चला गया था लेकिन आज मोहल्ला निवासियों द्वारा हंगामा किए जाने के दौरान वह भी मौके पर मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि महिला के दूसरे बेटे ने बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस को शिकायत दी है।
पड़ोसी महिला ने कहा कि पुलिस ने कहा कि 24 घंटे के बाद शिकायत दर्ज की जाएगी। जिसके बाद पंजाब रोडवेज में तैनात मंदबुद्धि गौतम के भाई को व हरनामदास पुुरा से बुलाया गया। महिला ने कहा कि उसके बाद शिकायत दर्ज की गई। वहीं गौतम ने कहा कि वह कंटिंग करवाने के लिए गया हुआ था। कटिंग करवाकर जैसे ही वह घर आया तो घर में मम्मी नहीं थी। हनी ने कहाकि उसका मामा मकसूदा में रहता है।
महिला ने प्रशासन से फोन ट्रेस करके मामले की गुत्थी को सुलझाने की अपील की है। महिला ने कहा कि सुनीता रानी अपने भाई को बुलाती नहीं थी। वहीं अब सुनीता रानी के भाई मीडिया के सामने नहीं आ रहे। महिला ने कहा कि सुनीता रानी के भाई ने बिना किसी की इजाजत से लॉकर नहीं खोलना चाहिए था। उन्होने कहा कि अब मोहल्ला निवासियों ने विरोध करते हुए थाने में पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की है।