माता की आत्मशांति के लिए जनता को करवाया भोजन,दी दान दक्षिणा
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने अपनी माता स्व रत्नी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरु का लंगर लगाकर हजारों की संख्या में जनता को भोजन करवाया। बहीं अपनी माता की आत्म शांति के लिए गरीब परिवारों को दान दक्षिणा भी दी।
ज्ञात रहे बीते वर्ष भाजपा नेता दविंद्र भुट्टो की माता का अकस्मात निधन हुआ था। प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को पैतृक गांव तूतडू में दविंदर भुट्टो ने अपनी माता की याद में पूजा पाठ करवाकर उनकी आत्म शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करके हजारों की संख्या में जनता को भोजन करवाकर दान दक्षिणा दी थी। सोमवार को अपनी माता की याद में उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर अस्पताल ऊना के गुरु का लंगर लगाकर जनता को भोजन करवाया। दविंदर भुट्टो अपनी माता से बेहद प्यार करते हैं।
बही दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि माता पिता से बढ़कर कोई धर्म और भगवान नहीं है। क्योंकि माता ही अपने बच्चे को सनातन धर्म ओर अच्छे रास्ते पर चलना सीखाती है। कोई भी बेटा नहीं चाहता कि उनकी माता दुनिया को छोड़कर जाए। लेकिन यह तो विधि का विधान है कि जो इस नश्वर संसार में पैदा हुआ है उसे एक दिन दुनियां छोड़कर जाना है। हमने अपनी माता की पहली पुण्यतिथि पर उनकी याद में ऊना अस्पताल में गुरु का लंगर लगाया और माता जी की याद में जनता को भोजन करवाया है।
दविंदर भुट्टो ने भावुक स्वर में कहा कि मुझे याद है कि जब देर रात पार्टी या फिर निजी व्यवसाय का कार्य करके घर जाता था तो मेरी माता मुझे जरूरी पूछती थी कि बेटा खाना खा लिया है और अगर खाना नहीं खाया होता था तो देर रात गर्म खाना बनाकर खिलाते थे। मां की ममता के आगे कुछ अच्छा नहीं लगता और न ही कोई मां की जगह ले सकता है। मां केवल मां होती है।
बही दविंदर भुट्टो ने कई धार्मिक स्थलों पर अपनी माता की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी याद में दान दक्षिणा दी। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलराम बबलू, जिला भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सुषमा ठाकुर,भाजपा नेत्री संतोष सैनी, उपप्रधान जीवन शर्मा ,भाजपा नेता सुदर्शन शर्मा, उपप्रधान अरुण मनकोटिया, भाजयुमो के अभय राणा एवं अन्य दर्जनों नेताओं ने गुरु के लंगर में सेवा की।